नमस्कार दोस्तों, टीवी दुनिया की जानी-मानी हस्ती एकता कपूर के सबसे फेमस शो कसौटी ज़िन्दगी की-2 का नया सीजन कुछ महीनें पहले की चालू हुआ है! बतादे इस सीरयल में अगर सबसे दमदार रोल किसी का है तो वो है कोमोलिका का, जिसे हिना खान निभा रही है! लेकिन अब तक वो शो में बहुत कम नजर आ रही है! बतादे फ़िलहाल यह शो काफी फेमस हो रहा है! लेकिन अब कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही है की हिना खान यह शो छोड़ रही है! दरसल कुछ दिनों पहले ऐसी खबर सामने आई थी की हिना खान शो में एक महीने तक और दिखाई दे सकती हैं। लेकिन इससे पहले ही नई कोमोलिका का नाम सामने आ गया है।
आपको बतादे की मीडिया खबर के मुताबिक टीवी शो “इश्क में मरजावां फेम” अलीशा पनवर नई कोमोलिका की भूमिका में नजर आ सकती है! हालाँकि अभी तक इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन मीडिया ख़बरों की माने तो नई कोमोलिका के लिए एक्ट्रेस अलीशा पनवर का नाम फाइनल हो चूका है!
अक्षय कुमार के साथ काम करने वाला ये एक्टर अब कर रहा है सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी, इस कारण छोडनी पड़ी इंडस्ट्री
कौन है अलीशा ?
बता दें की अलीशा दिखने में बेहद खूबसूरत और हॉट है! ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है की अलीशा हिना खान को कड़ी टक्कर दे सकती है! आपको जानकार हैरानी होगी की शिमला की रहने वाली अलीशा एक योगा इंस्ट्रक्टर हैं और जुम्बा भी करती हैं। वही अलीशा को टीवी शो “इश्क में मरजावां” में आरोही के किरदार से घर–घर में फेमस हो चुकी है!